मनोज कश्यप
सहारनपुर। ज्वाला नगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में बालिका सुरक्षा जागरूकरता अभियान कवच की ओर से छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अर्चना ग्रामोद्योग सामाजिक संस्थान की सचिव अर्चना कश्यप ने कहा कि जागरूकता के अभाव में ही बालिकाओं को हैवानियत का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ही सरकार द्वारा जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। प्रधानाचार्य सुरेंद्र चौहान ने कहा कि स्कूल में छात्र व छात्राओं को जागरूक करने के लिए ऐसे अभियान संचालित किये जाते रहते हैं। बालिका सुरक्षा अभियान को लेकर स्कूल में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। पोस्टर प्रतियोगिता में तृप्ती सिंह को प्रथम रहने पर पुरस्कृत किया गया।