सहारनपुर। आश मार्डन स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर अपनी-अपनी कक्षाओं में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
चन्द्र नगर स्थित विद्यालय में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सीडीओ प्रणय सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक तथा अग्निशमन विभाग के अधिकारी तेजवीर सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना की। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ.दिव्या जैन ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और गत् वर्ष की उपलब्धियों को विस्तार से बताया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियो से सभी का मनमोह लिया। कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों में प्राची मित्तल ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टॉप किया। इनके अलावा कक्षा 3 से 5 वर्ग में जीनत फजल ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर अव्वल रही। कक्षा 6 से 8 में अलिश्बा अली ने 98 प्रतिशत, कक्षा 9 से 11 में सान्या जैन ने 97.8 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर रही। खेल क्षेत्र में लगातार तीन वर्षो तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कक्षा 11 की छात्रा नीति शिखरवाल को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय संस्थापिका व प्रबंधिका सुश्री आशा जैन शुद्ध स्वर्ण धातु के पदक प्रदान कर बच्चों को सम्मानित किया। इस अवसर पर हरवीन खुराना व नाहिद ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर अनुराधा त्यागी, रूचिता कुमार, नेहा भारद्वाज, मंजू शर्मा, मोहित, अनीता, शैफाली, रश्मि आदि मौजूद रहे।