एसएल कश्यप।
सहारनपुर। सहारनपुर विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा वीरवार को एक अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। प्राधिकरण की टीम इंद्रलोक कालोनी के समीप स्थित हसनपुर मौहम्मदपुर माफी पहुंची। इस दौरान भूतल पर लगभग 42 फीट गुणा 60 फीट ऐरिया में आरसीसी पिलर्स खडे़ कर किये गये निर्माण को सील कर दिया। मौके पर निर्माणकर्ता मौहम्मद अनीस निर्माण की स्वीकृति नहीं दिखा पाये। सीलिंग की कार्रवाई में अधिशासी अभियंता अनिल कुमार, सहायक अभियंता सुनील कुमार, सहायक अभियंता शमशुद्दोहा, अवर अभियंता विजयपाल सिंह, मेट विश्वास कुमार व अरविंदग कुमार टीम में शामिल रहे।