राकेश ठाकुर।
सहारनपुर। श्री कृष्णा राम नाटक कल्ब के तत्वाधान मे आयेाजित 70वां श्री रामलीला एवं शुभ दशहरा महोत्सव का आयेाजन श्री रामलील जुबली पार्क सहारनपुर मे किया गया। श्री कृष्णा राम नाटक कल्ब के द्वारा आयाजित रामलीला में कलाकारो ने अपने अभिनय से भक्तिपूर्ण रूप से प्रस्तुती दी। इस दौरान श्रवण लीला व अन्य लीलाओं का मंचन किया गया। इस अवसर पर प्रधन महेन्द्र तनेजा, महामंत्री विवेक दुआ, वरिष्ठ प्रधान राजकुमार नरुला, लीला प्रभारी अनिल अरोड़ा, कोषाध्यक्ष अशोक खंुगर, मुरली खन्ना, संयोजक रम्मी धवन, निदेशक हरीश भटेजा, आदि का सहयोग रहा।