सिटी वेब न्यूज।
सहारनपुर। थाना चिलकाना के ग्राम धोलाहेड़ी में एक ही रात में चोरो ने तीन धार्मिक स्थानों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। क्षेत्र में गोगा म्हाड़ी ,शिव मंदिर व रविदास मंदिर तीनों ही मेन रोड पर मौजूद हैं। शिव मन्दिर व रविदास मंदिर से तो चोर पूरा दान पात्र ही उठा ले गए और गोगा म्हाड़ी में रखी कुछ रेजगारी पर ही हाथ साफ कर लिया। तीनो ही धार्मिक स्थलों पर ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरी की घटना के बाद लोगों में रोष है। उन्होंने जल्द ही खुलासे की मांग की है।