अरविंद सिसौदिया।
नानौता। गांव काशीपुर कुछ शरारती तत्वों द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय की दीवारों पर बनाए गए महापुरूषो के चित्रो पर कालिख पोतकर माहौल बिगाडने का प्रयास किया। थाना नानौता क्षेत्र के गांव काशीपुर के पूर्व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्कूली दीवारों पर अंदर की ओर महापुरूषों महात्मा गंाधी, महाराणा प्रताप, मां सरस्वती के चित्र बनाए गए है। शुक्रवार की देर शाम शरारती तत्वों द्वारा विद्यालय परिसर में घुसकर दीवारों पर बनाए गए चित्रों पर कालिख पोतकर माहौल को बिगाडने का प्रयास किया। शनिवार की सुबह विद्यालय परिसर में पंहुचे अध्यापक व छात्रों ने चित्रों पर कालिख लगी देखी। धीरे-धीरे यह सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। मौके पर स्कूली प्रधानाचार्य धारा सिंह द्वारा इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी गई। जिनके द्वारा महापुरूषो के चित्रों से कालिख को साफ कराकर मामले को निपटाने का प्रयास किया गया। लेकिन इस बात की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो वें स्कूल परिसर में पंहुचकर आरोपी शरारती तत्वों के खिलाफ कारवाई की मांग करने लगे। सूचना पर थाना पुलिस एसआई अजयवीर सिंह भी मयफोर्स मौके पर पंहुचे और ग्रामीणों को उचित कारवाई का आश्वासन देकर शांत किया। उधर इस संबध में ग्रामीणों के बढते रोष को देखते हुए ग्राम प्रधान भूपेन्द्र सिंह व प्रधानाचार्य धारा सिंह तथा ग्रामीणों ने थाने पर तहरीर देकर आरोपी शरारती तत्वों के खिलाफ कारवाई की मांग की है। उधर इस संबध में स्कूली प्रधानाचार्य धारा सिंह का कहना है कि महापुरूषो के चित्रों पर कालिख पोती गई थी जिसे उनके द्वारा साफ करा दिया गया था।