सिटीवेब/शिवानी शर्मा।
सहारनपुर। जेवी जैन काॅलेज में स्पोट्र्स मेले के तहत आज एथलैटिक्स तथा बाॅस्केटबाॅल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बाॅस्केटबाॅल खेल का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिह रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। बास्केटबाॅल के फाइनल में ब्लैक माम्बा ने सेंट मैरी को 13-09 से करा दिया। एथलेटिक्स महिला वर्ग में 400 मीटर में अंजली शर्मा व 800 मीटर में अंजली शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। शाॅट पुट महिला में प्राची सिंह ने बाजी मारी। पुरूष वर्ग में 400 मीटर में अश्वनी कुमार, 800 मीटर में सूरज राणा, शाट पुट में अरूण कुमार ने बाजी मारी।