• Home
  • >
  • स्वास्थ्य केंद्रों पर अब नर्स मेंटर की निगरानी में कराए जाएंगे प्रसव
  • Label

स्वास्थ्य केंद्रों पर अब नर्स मेंटर की निगरानी में कराए जाएंगे प्रसव

CityWeb News
Thursday, 14 November 2019 05:24 PM
Views 478

Share this on your social media network


-स्टाफ नर्स-एएनएम को बनाया जाएगा दक्ष, प्रयास शुरू
-शिशु मृत्यु दर रोकने के लिए नर्स मेंटर निभाएंगी अहम भूमिका
सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। अब जनपद के सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी-पीएचसी) पर प्रसव की सुविधा मिलेगी। इसके लिए श्नर्स मेंटरश् की तैनाती की जाएगी। शासन ने सामान्य प्रसव की गुणवत्तापरक सुविधा उपलब्ध कराने और शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए प्रयास शुरू कर दिये हैं। नर्स मेंटर को टीएनएआई की ओर से नोएडा में छह दिवसीय प्रशिक्षण, यूपीटीएसयू की ओर से पांच दिवसीय और तीन दिन का मंडल स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.बीएस सोढ़ी ने बताया सामान्य प्रसव की सुविधा, प्रसूता और नवजात के इलाज संबंधी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित नर्स मेंटर को सीएचसी और पीएचसी पर तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से प्रसूताओं को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है। इसमें ज्यादातर प्रसव के दौरान या तो गर्भवती को जान का खतरा होता है या फिर बच्चे को। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम मैनेजर खालिद हुसैन ने बताया प्रदेशभर में 556 नर्स मेंटर का चयन किया जा चुका है। जनपद में भी जल्द ही शासन की ओर से नर्स मेंटर को भेजा जाएगा। इसकी सूचना पूर्व में आ चुकी है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद चयनित नर्स मेंटर सीएचसी-पीएचसी पर कार्यरत स्टाफ नर्स और एएनएम को प्रशिक्षण देंगी व उनकी योग्यता का मूल्याकंन करेंगी। प्रसव केंद्रों पर गुणवत्तापरक सेवाएं देने के लिए नर्स मेंटर चेक लिस्ट के आधार पर कार्य योजना बनाने में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का भी सहयोग करेंगी। नर्स मेंटर प्रसव केंद्रों के नजदीक गर्भवती के आगमन और उनके खतरों की पहचान करने, पार्टोग्राफ का उपयोग करते हुए प्रसव की निगरानी, प्रसव के तीसरे चरण का सक्रिय प्रबंधन, आवश्यक नवजात देखभाल, पुनर्जीवीकरण और प्रसव के चैथे चरण में मां और नवजात की निगरानी के बारे में स्टाफ नर्स-एएनएम को दक्ष करेंगी। संक्रमण नियंत्रण के तरीके जैसे हाथ धोना, प्रसव संबंधी उपकरणों का स्ट्रेलायजेशन (विसंक्रमण), बॉयोमेडिकल वेस्ट का प्रबंधन नर्स मेंटर करेंगी। लेबर रूम और वार्ड (प्रसव के बाद) में क्रियाशील उपकरण, आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराएंगी। यह प्रसव केंद्र पर मां और नवजात की प्रसव के दौरान और प्रसव के बाद देखभाल के लिए भी जिम्मेदार होंगी।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web