सहारनपुर। गोलीकांड के बाद गंभीर रूप से घायल आशीष को देखने जिला अस्पताल पहुंचे रामपुर मनिहारान के भाजपा विधायक देवेंद्र निम के समक्ष मुजफ्फरनगर से आए ओबीसी मोर्चा के संजय धीमान ने बताया कि हत्यारोपी का पुराना अपराधिक इतिहास है। उनके खिलाफ झिंझाना और अन्य थानों में हत्या आदि के मुकदमे दर्ज है। वहीं कुछ वर्ष पूर्व मृतक आशीष ने हत्यारोपियों के खिलाफ हरियाणा से शराब लाकर बेचने का समाचार भी एक दैनिक न्यूज पेपर में प्रकाशित किया था। क्षेत्र के लोग भी अवैध धंधे में लिप्त आरोपियों के खिलाफ थे। विधायक देवेंद्र निम ने हत्यारोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि वे पूरे मामले से मुख्यमंत्री को भी अवगत कराएंगे, ताकि पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जा सके।