राकेश ठाकुर।
सहारनपुर। नॉर्दन रेलवे ड्रामाटिक क्लब द्वारा अशोक वाटिका का विध्वंस एवं मेघनाथ द्वारा हनुमान जी को बंधक बनाए जाने की लीला का प्रभावशाली मंचन किया गया। खलासी लाइन स्थित गोपाल मंदिर में आयोजित श्री राम लीला की श्रंखला में नार्दन रेलवे ड्रामाटिक क्लब के कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से अशोक वाटिका विध्वंस और हनुमान जी को बंधक बनाए जाने के लीला में जान फूंक दी। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव महामंत्री संजय वर्मा संगठन मंत्री विजय कुमार उपाध्यक्ष दीपचंद राकेश पटवारी मंगल सिंह समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।