-गैर संचारी रोगों के लक्षण दिखने पर तुरंत होगा इलाज
सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। तेजी से फैल रहे गैर संचारी रोगों से बचाव के लिए आशा कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देंगी। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचाकर इलाज में मदद करेंगी। कैंसर, मधुमेह समेत गैर संचारी रोगों के लक्षण दिखने पर संदिग्ध मरीजों का फार्म भरेंगी। जांच और इलाज मुहैया कराने के लिए उच्च अधिकारियों को फार्म भेजेंगी। नियत समय पर ऐसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज हो सकेगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ बीएस सोढ़ी ने दी।
डॉ॰ सोढ़ी ने बताया - शासन ने गैर संचारी रोगों की पहचान व इलाज में मदद कराने के लिए और आशा कार्यकर्ताओं को कौशल प्रशिक्षण दिलाने के लिए हिंदुस्तान लेटेक्स फेमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट (एचएलएफपीपीटी) से करार किया है। यह संस्थान जिले के सभी ब्लॉकों में पांच दिवसीय शिविर आयोजित कर चरणवार आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगा। इसकी शुरुआत जनपद के किसी आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से होगी। सीएमओ ने बताया प्रशिक्षण लेकर आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के 30 की उम्र पार कर रहे स्त्री व पुरुषों का सी बैक फार्म व फेमिली फोल्डर फार्म भरेंगी। वेलनेस सेंटर पर कार्यरत एएनएम फार्म को एनसीडी एप्लीकेशन पर अपलोड करेंगी। बीमारी की पुष्टि होने पर पीड़ित को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लाकर इलाज शुरू किया जाएगा। इस बाबत डीसीपीएम ब्रजेश कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में जिन आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे, उन्हें प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
सेंटर पर 14 प्रकार की बीमारियों की होगी जांच
-ब्रजेश कुमार ने बताया हर वेलनेस सेंटर पर जांच के लिए पर्याप्त आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं। यहां 14 प्रकार की बीमारियों की जांच की सुविधा मरीजों को मिलेगी। जांच रिपोर्ट के मुताबिक इलाज की भी व्यवस्था होगी।