सहारनपुर। जनपद में बुधवार से विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरूआत की गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक पंकज कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इस सम्बंध में पत्र जारी कर अभियान को सफलता के निर्देश दिये थे। पत्र में कहा गया था कि स्तनपानल सप्ताह के दौरान महिलाओं को जागरूक किया जाए तथा स्तनपान न कराने सम्बंधी भ्रांतियों को भी दूर किया जाये। छह माह तक शिशु सिर्फ स्तनपान कराने से डायरिया, निमोनिया जैसे रोगों में कमी लायी जा सकती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सोढ़ी ने बताया कि एक अगस्त से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार को आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विकासखंड क्षेत्रों में घर घर जाकर स्तनपान के फायदे बताये।