सिटीवेब/शिवानी शर्मा।
सहारनपुर। सीएए के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग आंदोलन में आशा माॅर्डन स्कूल की एक टीचर का नाम आने पर हिन्दू संगठनों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। हिन्दू संगठनों ने आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्कूल चेयरमैन आशा जैन को एक ज्ञापन भी सौंपा। आशा माॅर्डन स्कूल के प्रिंसिपल डा. अनूप ने बताया कि यह जो वीडियो वायरल हुआ है, उसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। स्कूल प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। आज से वह क्लासिस में नहीं जा रही हैं।