नानौता। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए हटाने के साथ जम्मू-कश्मीर को केन्द्र शासित राज्य बनाएं जाने पर नगरवासियों व व्यापारियों ने एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार किया। सोमवार को संसद में मोदी सरकार के पांच बडे फैसले जारी हुए तो नगरवासियों में खुशी की लहर दौड गई। व्यापार मंडल के जिला संयोजक राजीव नामदेव, डा. एनसी शर्मा, रोबिन जैन, अंकुर जैन, शिवकुमार राणा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370, 35ए हटाया जाने, जम्मू-कश्मीर का दो हिस्सों में बंटवारा, जम्मू-कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश बनाने के साथ लद्दाख बिना विधानसभा का केन्द्र शासित प्रदेश बनाया जाना बहुत अच्छा कार्य है। इससे जम्मू-कश्मीर में देश के कानून लागू हो पाएंगे। तो भारतीय जम्मू-कश्मीर में भी जमीनें खरीदकर कारोबार कर सकेंगे। इस दौरान विरेन्द्र नामदेव, संदीप राणा, विरेन्द्र शर्मा मनजीत सिंह, राजमोहन, अशोक कुमार सहित काफी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।