जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। भारतीय संस्कार म्यूजिकल ग्रुप की ओर से पार्श्वगायक मुकेश की 43वीं पुण्यतिथि पर ‘एक शाम मुकेश के नाम’ कार्यक्रम में कलाकारों ने देर रात तक उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्थानीय घंटाघर रोड स्थित एक होटल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर संजीव वालिया व नगर विधायक संजय गर्ग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गायक उमाशंकर ने अपनी सुमधुर में आवाज में मुकेश को श्रद्धाजंलि देते हुए ‘दुनिया से जाने वाले जाने चले जाते हैं कहां, गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरा पण्डाल तालियांे की गडगडाहट से गूंज उठा। इसके बाद एक से बढ़कर गीत कलाकारों ने सुनाकर देर रात तक श्रोताओं को सुनाकर समां बांध दिया। कार्यक्रम संयोजक अयाज़ उस्मानी ने अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए पार्श्व गायक मुकेश को श्रद्धाजंलि स्वरूप ‘गोरे गोरे चांद से मुख पर’ गीत सुनाकर सभी को अपनी आवाज से ओतप्रोत कर दिया। सभी ने अयाज उस्मानी के गाये गीत को मुक्तकंठ से सराहा। इसके पश्चात इरशाद कमर, राजेश भारती, बिलाल अहमद, जावेद अख्तर, इकबाल पप्पी, शाहनवाज पप्पी, मौ.मुर्तजा, जावेद राणा, राजीव कौशिक सहित काफी गीतकारों ने अपनी आवाज का जादू दिखाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सुदेश सेठी, सुशील नाज, इकबाल खान, राहत अली खान को नगर विधायक संजय गर्ग ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन तालिब इरफानी व अध्यक्षता अयाज़ उस्मानी ने की। इस अवसर पर डा.एम.ए.बिजरोलया, वरिष्ठ समाजसेवी योगेश दहिया, नौशाद चौधरी, आबिद हसन वफा, इकबाल मंसूरी, इमरान पेंटर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।