अरविंद सिसौदिया
नानौता। नगर के ग्रीन फील्ड एकेडेमी में छात्र-छात्राओं ने जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर दही हांडी फोड प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान प्रधानाचार्या कुमुद पुंडीर व प्रबंधक दिनेश पुंडीर ने स्कूली छात्र-छात्राओं व नानौतावासियों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी। जन्माष्टमी पर्व पर ग्रीन फील्ड एकेडेमी में छात्र-छात्राओं द्वारा दही हांडी मटकी फोड प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्कूल के फ्लोरेंस स्कूल ने प्रथम, क्यूरी हाउस ने द्वितीय, टेरेसा हाऊस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तो वहीं स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व कृष्ण व राधा की वेशभूषा में एक से बढकर एक भक्तिगीत प्रस्तुत कर सभी लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान गौरव नामदेव, रेखा राणा, शशि पुंडीर, हिमानी, निशा चौहान, पारूल राणा, साधना, शावेज, फईम, अब्बास जमीर आदि उपस्थित रहे।