बीस साल से सत्ता में बैठी भाजपा व कांग्रेस पार्टी ने एमसीडी का बेड़ा गर्क कर दिया है। कई लोगों को लगता है कि दिल्ली में सफाई की जिम्मेदारी हमारी सरकार की है। तो मैं बता दूं कि सफाई की जिम्मेदारी हमारी नहीं है। यह जिम्मेदारी एमसीडी की है जिसमें भाजपा और कांग्रेस के लोग बैठे हैं।
पिछले साल 2800 करोड़ रुपये दिए गए, लेकिन सारा पैसा नेता खा गए। दिल्ली में जगह-जगह गंदगी फैली रहती है। ये बातें कांग्रेस व भाजपा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कही। मौका था, उत्तमनगर में सीवर लाइन के कार्यों के उद्घाटन का।
उत्तम नगर क्षेत्र के विधायक नरेश बालियान के नेतृत्व में आयोजित सभा में केजरीवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में तो दिल्ली वालों ने 70 में 67 सीटे आम आदमी पार्टी (आप) को दी थी।
ऐसे ही इस बार एमसीडी चुनाव में 272 में से 272 सीटें आप को देनी है। विधानसभा चुनाव की तरह तीन सीटें भी अन्य पार्टियों को नहीं जानी चाहिए। वादा करता हूं कि एमसीडी में आने के एक साल बाद आप लोग दिल्ली की तुलना लंदन से करने लगेंगे। इस अवसर पर जन मंत्री कपिल मिश्रा भी उपस्थित थे।
केजरीवाल ने कहा दिल्ली में बहुत काम हो रहे है
केजरीवाल ने कहा दिल्ली में बहुत काम हो रहे है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में तो बेहतर काम हो चल रहा है। हमने मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं। कांग्रेस के समय में तो एक डिस्पेंसरी 5 करोड़ में बनती थी।
हम एक मोहल्ला क्लीनिक 20 लाख रुपये का बनाते हैं। जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। विदेशों से भी लोग मोहल्ला क्लीनिक देखने आ रहे हैं। यूनाइटेड नेशन ने मोहल्ला क्लीनिक की तारीफ भी की है।
पिछले सप्ताह ही दिल्ली सरकार ने बहुत बड़ी घोषणा की है। अब आप अपना जांच न केवल सरकारी बल्कि प्राइवेट अस्पताल में भी मुफ्त करा सकेंगे। सरकारी अस्पताल में अगर जांच एक दो दिन में नहीं होता है तो आप प्राइवेट अस्पतालों में जांच करा सकते है। इसका खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।
'हम लोगों ने सरकारी स्कूलों का कायापलट कर दिया'
शिक्षा के क्षेत्र में तो बहुत बुरा हाल था, लेकिन हम लोगों ने सरकारी स्कूलों का कायापलट कर दिया। सरकारी स्कूल के शिक्षकों को बाहर पढ़ने के लिए भेजा गया। वही शिक्षक और प्रिंसिपल जो पहले पढ़ाते नहीं थे अब पूरी ऊर्जा के साथ बच्चों को पढ़ा रहे है।
उन्होंने दावा किया कि जब वह फिल्म देखने गए तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोक कर बताया कि उसका बेटा सरकारी स्कूल में पढ़ता है, जहां अब अच्छी पढ़ाई हो रही है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 45 स्कूल बन रहे है।
100 स्कूलों के लिए जमीन ढूढं ली गई है। सरकारी स्कूलो में अब स्वीमिंग पूल बन रहे है। अब गरीबों मजदूरों और रिक्शेवालों के बच्चे भी स्वीमिंग पूल वाले स्कूलों में पढ़ेंगे।