सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। चैकी सराय स्थित एक आवास पर दि इस्लामिक फाउंडेशन की बैठक मस्जिद निर्णाण को लेकर की गई। फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद अली एडवोकेट ने बताया कि कांच की मस्जिद अल्लाह का निर्माण एक बड़ा प्रोजेक्ट है। इसके लिए बडी टीम की जरूरत है। बताया कि मस्जिद के निर्माण में 100 करोड़ से अधिक खर्च आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आॅल इंडिया जमियत उल हुफ्फाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद उवैस ने तन,मन व धन के साथ साथ देने का वादा किया है। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष अब्दुल सलाम, जिलाध्यक्ष हाजी जलालुद्दीन, मुदस्सिर, हाफिज सईद, हाफिज शरीफ, हकीम सत्तार, वसीम राजा, रहीम शाह, सरफराज खान, अजमत आबाद, कमाल पाशा, आमिर अंसारी, शादाब उमर, मास्टर शब्बीर, बशर जलाल, वाजिद साबरी, जीमल उल रहमान, मौहम्मद अरहम अली आदि मौजूद रहे।