एसएल कश्यप।
सहारनपुर। युवा कला मंच के सौजन्य से एक यादगार शाम अनमोल रत्नों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहारनपुर में एक होटल के सभागार मे आयोजित एक यादगार शाम अनमोल रत्नों के नाम कार्यक्रम मे कलाकारो ने अपनी आवाज से सभी का मन मोह लिया। एक यादगार शाम अनमोल रत्नों कार्यक्रम मे कार्यक्रम संयोजक रईस अन्सारी, सह संयोजक चैधरी शहजाद, संस्था महासचिव राजेश भारती समेत संस्था से जुडे कई पदाधिकारी शामिल रहे।