नई दिल्ली(4 अक्टूबर): फेमस टीवी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 11 की शुरुआत हो चुकी है। इस सीजन में अर्शी खान भी शामिल हैं। ये वही अर्शी खान हैं जिनका नाम कुछ समय पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ जुड़ा था। इस शो पर अर्शी खान ने अफरीदी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
अर्शी खान ने शाहिद अफरीदी के उनके महबूब होने की बात दोहराई। घरवालों से बात करते हुए अर्शी खान ने कहा कि शाहिद अफरीदी के बारे में क्या बताउं? हमारा रिश्ता बहुत अच्छा रहा है। शाहिद अफरीदी तो मेरे महबूब रहे हैं और उनसे आज भी मैं उनकी बहुत ज्यादा इज्जत करती हूं।” इसके बाद जब पड़ोसियों ने अर्शी से शाहिद अफरीदी से उनके रिश्ते के बारे में और ज्यादा जानने की कोशिश की तो वह बातें टाल गईं। शाहिद अफरीदी के अपने महबूब होने की बात दोहराते हुए उन्होंने कहा, ”अरे अफरीदी के बारे में मैं क्या-क्या बताउं।
बता दें कि अर्शी खान ने अफरीदी के साथ अपने रिश्तों को लेकर ट्वीट किया था कि हां, मैंने अफरीदी के साथ सेक्स किया था। क्या किसी के साथ सोने के लिए मुझे इंडियन मीडिया से इजाजत लेने के जरुरत है। यह मेरी निजी जिंदगी है। मेरे लिए यह प्यार है।