सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के दिशा निर्देश में पुलिस लाइन शस्त्रागार की आईटीआई टीम ने थाना रामपुर मनिहारान कोतवाली पहुंचकर शस्त्रों का प्रशिक्षण दिया गया। आईटीआई जितेंद्र कुमार, हरीश पाल ने थाना कोतवाली में इंसान्स, रायफल, एसएलआर, रायफल, पिस्टल का प्रशिक्षण सभी पुलिस कर्मियों को दिया। इस दौरान थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।