गेट में 96वीं व नेट में 75वीं रैंक की हासिल
डा.अमित सैन/अभिषेक सिहं
छुटमलपुर। बेटियां बेटों से कम नहीं होती। यह एक बार फिर साबित किया है छुटमलपुर निवासी नरेंद्र कुमार सैनी की बेटी आरज़ू सैनी ने। आरजू सैनी ने नेट की परीक्षा में 75 वी रैंक तथा गेट में 96 वी रैंक हासिल कर जनपद का नाम रौशन कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कराई है। मध्यम वर्गीय परिवार में पली बेटी ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उंचाई को छुआ है। बता दें कि छुटमलपुर आर्य नगर निवासी नरेन्द्र कुमार सैनी एडवोकेट की पुत्री आरज़ू सैनी ने कैमेस्ट्री से एमएससी नैट व गैट पास कर आज छुटमलपुर सहित जनपद सहारनपुर का नाम रोशन कर दिया है। आरज़ू सैनी का कहना है कि घर के संस्कार व माता पिता उनकी शिक्षा में ताकत बने। कड़ी मेहनत व बैंगलोर में जॉब करते हुए टेस्ट की न केवल तैयारी की बल्कि बेहतरीन रैंक के साथ कठिन परीक्षाओं को पास भी किया है। बताया जाता है कि अब आरज़ू ओएनजीसी में ट्रैनिंग करके अब अधिकारिक पद पर नियुक्त होगी। इस दौरान व्यापार मंडल के नगर महामंत्री राव साज़िद ने कस्बा छुटमलपुर का नाम रोशन करने पर आरज़ू सैनी को ढ़ेर सारी शुभकामनायें दी।