गंगोह। ईद-उल-अज़हा के त्योहार को लेकर कोतवाली में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में अफवाहों पर ध्यान न देने और हर-हाल में नगर व क्षेत्र का शांति व सौहार्द बरकरार रखने की अपील की गई। कोतवाली प्रभारी भगवत सिंह ने जनता जनार्दन से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह हिंदु और मुसलमानों ने मोहब्बत और प्यार के साथ कांवड़ का त्यौहार मनाया है, उसी तरह सभी वर्गों के लोगों की आस्था और भावनाओं का सम्मान करते हुए द-उल-अज़हा का त्यौहार भी प्रेम व भाईचारे से मनाने की अपील की। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि पुलिस 24 घण्टे जनसेवा को तैयार है, मगर जनसहयोग के बिना अधूरी है। उन्होंने पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि यदि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसे बख़्शा नही जाएगा। पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद ने दूसरे धर्मों की भावनाओं का सम्मान करते हुए त्योहार मनाने की अपील करते हुए कुर्बानी पर्दे में करने और अवशेष खुले में न डालने की नसीहत दी। व्यापारी नेता मोल्हड़मल गर्ग, प्रदीप तायल, रमेश चंद, मुकेश राणा, संजय कमहेड़ा, जितेंद्र जागलान, कश्यपकुमार फौजी, मा. भुल्लन सिंह ने भी विचार व्यक्त किये। कल्याण दत्त शर्मा, वेदपाल प्रधान, काशिफ़ कुद्दुसी, मनोज गोयल, रिफाकत, राकेश आर्य, काशिफ़ कुद्दुसी, दीपांशु गोयल, मौलवी मुस्तकीम, कारी गुफरान, मुफ़्ती शौकीन आदि मौजूद रहे। संचालन श्रवण शर्मा ने किया।