• Home
  • >
  • शांति समीति की बैठक में लोगों से शांति बनाएं रखने की अपील
  • Label

शांति समीति की बैठक में लोगों से शांति बनाएं रखने की अपील

CityWeb News
Thursday, 26 December 2019 05:16 PM
Views 474

Share this on your social media network

-सूचना के अभाव में नहीं पंहुच सके बैठक में शांतिदूत
-करीब 100 लोगों को पुलिस ने बनाया है शांतिदूत
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता।थाना प्रांगण में शांति समीति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने गणमान्य लोगों से नगर व क्षेत्र में शांति-सदभाव बनाएं रखने की अपील की।
गुरूवार को नगर के थाना प्रांगण में आयोजित शांति समीति की बैठक में एसडीएम एसपी सिंह ने कहा कि नगर व क्षेत्र के लोग आपसी सौहार्द बनाएं रखे। किसी भी उपद्रवी व भडकाऊ बातंे करने वालों की सूचना थाना पुलिस को दें। उन्होनें मुस्लिम समाज को शांतिपूर्वक जुमे की नमाज अदा करने की अपील की। किसी के भी बहकावे न आएं। तो वहीं गंगोह सीओ अजय कुमार शर्मा ने कहा कि इस समय धारा- 144 लगी हुई है। इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कारवाई की जाएगी। तो वहीं इस दौरान शस्त्र लेकर भी न चलें। इसके अलावा किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में डीजे का इस्तेमाल न करें। माइक प्रयोग करने से पूर्व इसकी अनुमति प्रशासन से प्राप्त कर लें। इस दौरान मौलवी जिक्रिया सिद्दकी, एसएसआई मनोज राठी, नगर चैयरमैनपति सरफराज अख्तर, ईओ बृजेन्द्र चैधरी, मौलवी सदाकत खां, डा. केपी सिंह, पूर्व सभासद रोबिन जैन, योगेशचंद गुप्ता, पूर्व ईओ जहीर बेग, माज सिद्दकी, सलमान खान, सभासद हाशिम चैधरी, सलीम कुरैशी, सईद खान आदि उपस्थित रहे।
अधिकांश शांति दूत नहीं पंहुचे बैठक में -
थाना पुलिस द्वारा नगर के सभी वार्डो से पांच-पांच लोगों को शांतिदूत बनाया गया है। तो वहीं कुछ गणमान्य लोगों को भी इसमे शामिल किया गया है। जिनकी संख्या करीब 100 के लगभग है। लेकिन गुरूवार को अधिकांश शांतिदूत शांति समीति की बैठक में नहीं पंहुचे। जिसके चलते बैठक में गणमान्य लोगों की संख्या बहुत कम रही। उधर पुलिस द्वारा बनाएं गए अधिकांश शांतिदूतों ने बैठक में न पंहुचने का कारण सूचना न दिया जाना बताया है।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web