सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
सहारनपुर। थानां प्रागण में अयोध्या फैसले को लेकर एस पी यातायात अपर्णा गुप्ता व एस डी एम सदर अनिल कुमार व सी ओ सदर रजनीश उपाध्यय ने क्षेत्र के लोगो को एकत्र कर शांति समिति की मीटिंग की । एस पी यातायात अपर्णा गुप्ता ने कहा कि आने वाले सर्वोच्च न्यायलय के आदेश का पालन सभी लोगो को मानना होगा । सभी से अपील की गयी कि न्ययालय का जो भी फैसला आये वो सभी को स्वीकार करना है । वही एस डी एम सदर अनिल कुमार ने कहा ही जल्द ही आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का सभी अच्छे से पालन करेंगे ।और अपने गाँव व कस्बे में शांति बनाए रखेंगे । मीटिंग में पहुँचे पूर्व चेयरमैन जायर हुसैन चाँद ने कहा कि चिलकाना कस्बा पहले से ही शांति प्रिय कस्बा रहा है और यह के लोग हमेशा से ही मिलजुल कर रहते हैं ओर जो भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आयेगा उस फैसले के लिए हम सब लोग तैयार है और हमे मंजूर भी होगा। मीटिंग में वरिष्ठ भाजपा नेता विजय सैनी,पूर्व चेयरमैन जायर हुसैन चाँद ,अकबर चेयरमैन,प.भरत शर्मा, गुल्लू कुरैशी, इरफान प्रधान ,सुधीर जैन,अमित उपाध्यय,अनिल कुमार,रवि चैधरी,हाजी इमरान अंसारी,मोबिन ,देवी सिंह, तेजपाल चैधरी,चै.हरीश ,मदन लाल शर्मा,यूसुफ कुरैशी, डॉ हुकम सिंह सैनी,इकराम भारती,के.एस मजहिरी ,अच्छे सिंह प्रधान,इकबाल चेयरमैन ,विनोद प्रधान आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे हैं।