सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। गणमान्य एवं संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ नानौता थाने शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अयोध्या प्रकरण में मा0 न्यायालय के निर्णय को आमजन द्वारा सहज भाव से स्वीकार करने एवं पुलिस का सहयोग किए जाने के परिपेक्ष्य में आज दिनांक 14.11.19 को ’थाना नानौता प्रभारी प्रवीण कुमार द्वारा थाने पर गणमान्य व संभ्रान्त व्यक्तियों की धन्यवाद सभा का आयोजन कर सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से मौलवी जिक्रिया सिद्दकी, प्रधान कचराई विजेन्द्र त्यागी, प्रधान धर्मपाल सिंह, रणबीर सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।