• Home
  • >
  • अपना सपना मनी मनी नाटक के कलाकारों ने गुदगुदाया
  • Label

अपना सपना मनी मनी नाटक के कलाकारों ने गुदगुदाया

CityWeb News
Wednesday, 24 July 2019 05:42 PM
Views 439

Share this on your social media network

सहारनपुर। आईआईटी सभागार में अभिनय मित्र संस्था व वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी के सहयोग से तीसरा सत्यशरण नाट्य उत्सव 2019 का आयोजन किया गया। इस दौरान दो नाटकों का मंचन किया गया। पहला नाटक काशिफ नून सिद्दसी के निर्देशन में कन्यादान व दूसरा नाटक संदीप शर्मा के निर्देशन में अपना सपना मनी मनी का आयोजन किया गया। कार्यकर्म का शुभारम्भ विश्वजीत सिंह पुण्डीर , कुलदीप धामिजा , सरदार अनवर , रशमी टेरेंस , आर पी सारस्वत , अवनीत कौर, विश्व विजय बहल आदी ने किया। प्रथम नाटक कन्यादान में बाप के आदर्शों की बली चढती बेटी से उसके सम्बंधों की कहानी रही। नाटक के केन्द्रिय पात्र नाथ की भूमिका मे संदीप शर्मा ने अपने अनुभव को दर्शाया। वहीं अरून की भूमिका में माज़िद ने पूर्ण न्याय किया। नई रंगकर्मी प्रियांशी शुक्ला ने ज्योती की भूमिका में अपने अभिनय की छाप छोडी। दूसरे नाटक “ अपना सपना मनी मनी “ मे कलाकारों ने दर्शकों को ठाहाके लगवाये। केन्द्रिय पात्र दादी की भूमिका में पहली बार रंगमांच पर उतरी शशी गुप्ता तथा वांशिका चौहान ने अपने अभिनय से सबको हैरत में डाल दिया। मेघा वर्मा , अंकुश सैनी , विशाल नारांग , तारुन लखानी , ऋषभ वाधवा , कुनाल सेतिए तथा राजेश गुप्ता ने अपनी भूमिका से न्याय किया। माथुर पहुजा का अभिनय सधा हुआ रहा। कार्यकर्म के मध्य में वारिष्ठ रंगकर्मी जावेद खान सरोहा को प्रथम सत्यशरण नाट्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यकम को सफल बनाने में राम किशन भारती , विशाल कुमार , सतनाम , समर खान, शानु सिद्दिकी , कुश , अमन छाबरा , गीता सिंह , अनुशी अग्रवाल, यूसूफ सिद्दिकी , आदी का योगदान रहा। इस अवसर पर करुना प्रकाश, ब्रिजेन्द्र त्रीपठी, प्रतिभा, बिन्दू आरोरा, के एल आरोरा, बिल्लू विश्वाकर्मा , खालिद कुरेशी , सीमा शर्मा , शीतल त्यागी , प्रेमलता त्यागी , प्रियांका त्यागी , नायक खान्ना , रंजना नेब आदि उपस्थित रहे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web