-बीए प्रथम वर्ष की छात्रा काजल बनी सर्वोत्तम खिलाड़ी
-वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता के समापन पर बांटे गये पुरस्कार
सिटीवेब/शिवानी शर्मा।
सहारनपुर। मुन्नालाल एवं जय नारायण खेमका कन्या महाविद्यालय में चल रही वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. अशोक कुमार गुप्ता, सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग, महाराज सिंह महाविद्यालय व महाविद्यालय की प्राचार्या डा. अमिता अग्रवाल द्वारा किया गया। बीए की छात्राओं मीनाक्षी व मदीहा ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तीन दिवसीय चली इन विविध प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। शतरंज में स्वाति, हैमर थ्रो में आयशा नवाज विजेता रही। कबड्डी में ओपन टीम अव्वल रही। ऊंची कूद व लम्बी कूद में काजल प्रथम रही। इसके अतिरिक्त डिस्कस टेबिल टेनिस, शाॅटपुट, जैवलिन की भी प्रतियोगिता हुई। सर्वोत्तम खिलाड़ी बीए प्रथम की काजल को घोषित किया गया। विभागाध्यक्षा डा. रीता बोरा ने विभाग की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने छात्राओं की महाविद्यालय व विश्वविद्यालय स्तर पर अर्जित विशेष उपलब्धियों के विषय में बताया। कार्यक्रम का संचालन डा. अनुपम बंसल ने किया। इस मौके पर प्राचार्या डा. अमित अग्रवाल ने खेलों के दैनिक जीवन में उपयोगिता के बारे में बताया। कार्यक्रम में क्रीडा समिति की सदस्या डा. जया, श्रीमति अनुपम गुप्ता, शिखा रानी, निधि सैनी आदि का विशेष सहयोग रहा।