सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। श्रीगुरु राम राय पब्लिक स्कूल सड़क दुधली में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य मेहमान सहारनपुर के मेयर संजीव वालिया ने ज्योति प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों सभ्याचारक प्रोग्रामों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए कहा।स्कूल के प्रधानचार्या के.एस. नेगी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति सभी को जागरुक होने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि दिल्ली में मौजूदा समय में जो प्रदूषण हैं उसको ध्यान में रखते हुए सभी को गंदगी ना करने और अधिकाधिक पेड लगाने पर जोर देना चाहिए, वन को मित्र मानकर सभी पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लें, वहीं उन्होंने अभिभावकों से कहा कि पढ़ाई के मामले में बच्चों को समय देते हुए उनको पूरा सपोर्ट करें, बच्चों पर अनावश्यक दवाब ना बनाएं और उनके टैलेंट को देखकर आगे बढ़ाएं। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्तराखंड के गढ़वाली सांग व नन्हें मुंन्हे बच्चों ने भी एक सांग पर पस्तुति पेश की, जिसे देख कर सभी लोग मनमोहित हो गए, इस मौके पर छात्र छत्राओ के अभिभावक व स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।