सिटीवेब/प्रीति चंद्रा।
सहारनपुर। जीपीओ रोड स्थित एक होटल सभागार में समाजसेवी संस्था परी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक योगिता भवाना, मेयर संजीव वालिया, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, सुषमा बजाज, राजेश कुमार जैन, दलजीत कोचर ने सरस्वती माता के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। संस्थापक योगिता भयाना ने समाजसेवी अन्नू बजाज को उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति पत्र देकर घोषणा की और उनको पद की शपथ दिलाई। समारोह में संस्थापक योगिता भयाना ने कहा कि रेप आज देश में महिलाओं के लिए एक बड़ा दर्द है। इसलिए संस्था पिछले सात वर्षाें से रेप पीड़िताओं के लिए कार्य कर रही है।