सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। नानौता क्षेत्र में पशु चोरी रूकने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात्रि एक बार फिर गांव भनेडा खेमचंद में चोरों ने किसान की पशुशाला से एक भैंसा चोरी कर लिया। पीडत किसान ने मामले में तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।
नानौता के गांव भनेडा खेमचंद निवासी किसान विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि बुधवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा उसकी पशुशाला से एक भैंसा चोरी कर लिया गया। सुबह जब किसान अपनी पशुशाला पंहुचा तो वहां से भैंसा चोरी हो चुका था। किसान के अनुसार भैंसे की कीमत करीब 60 हजार रूपए बताई जाती है। पीडित किसान ग्रामीणों के साथ थाने पंहुचा और मामले में तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।