अरविंद सिसौदिया।
बडगांव। किसानों ने बिजली व पुलिस की अवैध वसूली के खिलाफ अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई। सोमवार को किसान के बेटे की आत्म हत्या से क्षुब्ध किसानों में पुलिस व बिजली विभाग की अवैध वसूली को लेकर भारी गुस्सा देखने को मिला। किसानांे ने जाम के दौरान बैठाये गये अधिकारियों खुब खरीखोटी सुनाई। किसानों का आरोप था कि बिजली विभाग के कर्मचारी गुंडों की टीम के साथ छापा मारी के दौरान किसानों को शोषण कर रहे है। अवैध वसूली न मिलने पर उन पर मुकदमे दर्ज किये जाते है। बीस बीस लोग घरों में घुसकर अभद्रता करते है। जिसे किसी भी सुरत में किसान बर्दास्त नही करेगा। किसान नेता ठा पूरणसिंह ने तो बढा बिल न देने से इंकार कर अधिकारियों से अपने बिजली पोल उखाडवाने तक की बात कही। किसानों का कहना था इस मौसम उनके पास पैसा नही तो वह कहा से बिजली बिल अदा करे।
संगठन तोड एक साथ आये किसान -
पुलिस व बिजली विभाग के रवैये से क्षुब्ध किसान संगठन की दीवारे तोडकर पीडित से किसान के समर्थन में एक मंच पर आये। पुलिस व बिजली विभाग के रवैये से परेशन किसानों के संगठन सोमवार को शिमलाना निवासी किसान के बेटे जोनी की आत्महत्या में पर एक जुट नजर आये। भारतीय किसान संगठन के राष्ट्ीयाध्यक्ष पूरण सिंह के साथ भारतीय किसान यूनियन के रामपुर तहसीलाध्यक्ष कानसिंह राणा, भाकियू तोमर के प्रदेश सचिव नवीन त्यागी,जिलाध्यक्ष सुखबीर चैधरी, भाकियू आंबावत जिलाध्यक्ष नीरज चैधरी संगठन की दीवारे तोडकर किसानों के प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे। साथ पूर्व विधायक शशीबाला पुंडीर, डीसीएफ के चैयरमैन कृष्ण कुमार पुंडीर, भाजपा नेता अजीत राणा व रणदीप पुंडीर,ब्लाकप्रमुखपति ऋषिपाल राणा ने किसानों के बीच पहुंचकर पीडित परिवार को सांत्वना दी।