• Home
  • >
  • गंगोह महापंचायत में ओमपाल पांचाल को समर्थन का ऐलान
  • Label

गंगोह महापंचायत में ओमपाल पांचाल को समर्थन का ऐलान

CityWeb News
Monday, 12 August 2019 05:13 PM
Views 763

Share this on your social media network

सुरेंद्र अरोड़ा
अम्बेहटां गंगोह में ओमपाल पांचाल विश्वकर्मा द्वारा अति पिछड़ा वर्ग महापंचायत का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सच्चिदानंद गोस्वामी ने की। महापंचायत आयोजक ओमपाल पांचाल ने कहा कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं । हम सभी पिछड़ा वर्ग के लोग भाजपा के वोटर रहे हैं। आज इस महापंचायत में सम्म्लित भीड़ से साबित हो गया है की गगांह विधानसभा में अति पिछड़ा वर्ग भी एक राजनेतीक ताकत चहता है । ज्यादा लम्बे समय तक राजनैतिक दल इसकी अनदेखी नहीं कर पायेंगे । गंगोह विधानसभा मे 200 के लगभग गांव हैं जिसमे लगभग 180 गांवो मे अति पिछड़ा वर्ग की हिस्सेदारी है । हमने लगभग 100 गांवो का दौरा इस महापंचायत के लिये किया जिनके जिम्मेदार लोगो को इस महापंचायत के लिये आमंत्रित किया । आज तक अति पिछड़ा समाज को सिर्फ वोट बैंक मानकर प्रयोग किया । अभी भी विधानसभा से गुर्जर समाज को टिकट की बात चल रही है हमने पार्टी से मांग की है की पिछड़े वर्ग को भी अपना नेत्रत्व चाहिये इस महापंचायत के माध्यम से अति पिछड़ा वर्ग पार्टी हाई कमान से अपना हक मांगना चहाता है ओर पार्टी हाईकमान तक अपनी बात पहुंचाना चहाता है । मुझे विश्वास है की पार्टी हाईकमान अति पिछड़े वर्ग की आवाज को इस विधानसभा उपचुनाव मे जरुर सुनेगी। उन्होंने कहा की अति पिछड़ा वर्ग की आवाज मैं हमेशा उठाता रहूंगा । महापंचायत में नेत्रपाल चौहान ,अजीत बंजारा, जगदीश सैन, लक्ष्मण कोरी, मनोज उपाध्याय, डा॰ नरसिंह दास, राकेश पांचाल, नानौता विभिन्न पिछड़े समाज के गणमान्य लोगों नें एक आवाज में पिछडां की आवाज उठाने के लिये ओमपाल पांचाल को अपना पूरा सहयोग देने का वायदा किया । महापंचायत में विश्वकर्मा समाज, कश्यप समाज, उपाध्याय समाज , चौहान समाज,बंजारा समाज, सैन समाज, प्रजापति समाज, कोरी समाज, धोभी समाज, बाल्मीकि समाज, गोस्वामी समाज व अन्य अतिपिछ्डा समाज के हजारों लोग मौजूद रहे। संचालन गौरव धीमान ने किया । कार्यक्रम सफल बनाने मे धूम सिंह पांचाल महंगी, प्रेमचन्द रनियाला, अरविंद डूभर, किसनपुर, प्रवीण व महिपाल, गंगोह, विक्की जानखेडा, पवन बनियाला, जयसिंह दूधला, राकेश ननोता, बिल्लू सराजपुर, ईलमचंद चढ़ाव, राधेश्याम कलसी, बलराज व बाबू राव धानवा आदी का विशेष योगदान रहा।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web