चिलकाना। क्षेत्र में पुलिस व आमजन के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य तथा क्षेत्र के लोगों द्वारा कावड़ यात्रा में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने वाले स्थानीय नागरिकों के सम्मान में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीओ सदर चौब सिंह ने कहा कि पुलिस जनता की मित्र है तथा पुलिस व आम जनता में मधुर संबंध होने चाहिए। जिससे पुलिस जनता के सहयोग से क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित लोगों द्वारा कावड़ यात्रा के समय पुलिस प्रशासन का सहयोग करने पर चेयरमैन, पूर्व चेयरमैन, प्रधान व पूर्व प्रधान व पत्रकारों सहित अन्य सम्मानित लोगों को सीओ सदर चोब सिंह द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बैठक का संचालन मदन लाल शर्मा ने किया।