वॉशिंगटन। अमेरिकी सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सरगना अबु बकर-अल बगदादी के खिलाफ ओसामा बिन लादेन की तरह अभियान चलाकर उसे ढेर कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक रात में किए गए ऑपरेशन में सीरिया में आईएस का सरगना मारा गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। अमेरिकी मीडिया का कहना है कि डॉनल्ड ट्रंप खुद औपचारिक रूप से ऑपरेशन के बारे में जानकारी देंगे। कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि यह एक हवाई ऑपरेशन था जिसमें बगदादी को मार गिराया गया। हालांकि इसकी पुष्टि होनी बाकी है। इससे पहले दिन में सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी और विश्वस्त सूत्रों ने कहा कि अल-बगदादी, उत्तरपूर्व सीरिया में शनिवार को अमेरिकी बलों द्वारा की गई एक छापेमारी में मारा गया। लेकिन छापे या अल-बगदादी के हत्या की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। न तो पेंटागन और न ही वाइट हाउस ने छापे या इसके कथित परिणाम की अब तक पुष्टि की है। लेकिन वाइट हाउस ने इतना जरूर कहा था कि डॉनल्ड ट्रंप एक बड़ा ऐलान करने वाले हैं। बीबीसी ने न्यूजवीक के हवाले से कहा कि छापा, विशेष अभियान बलों द्वारा मारा गया, ऐसा उनके द्वारा ‘एक्शनेबल इंटेलीजेंस’ सूचना प्राप्त करने के बाद किया गया। इस तरह की न्यूज रिपोर्ट के आने के तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘कुछ बहुत बड़ा अभी घटित हुआ है।’ अभी तक हासिल जानकारी के मुताबिक यह ऑपरेशन वैसा ही था जैसा कि पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन को मारने को मारने के लिए चलाया गया था। यानी पहले इंटेलिजेंस सूत्रों से यह जानकारी मिली कि बगदादी कहां छिपा है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन पश्चिमी सीरिया में चलाया गया। अमेरिका सेना ने बगदादी के ठिकाने पर हवाई हमला किया। इसके बाद बगदादी का शव पाया गया। कुछ ऐसा ही ओसामा के मामले में भी हुआ था। हमले के बाद उसके शव मिला और फिर उसकी मौत की पुष्टि हुई थी।