सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
अम्बेहटा। नकुड थाना क्षेत्र के कस्बा अंबेहटा के मोहल्ला झाबरी निवासी जरीफ का लड़का उस्मान व शानू पेंटर हैं। सोमवार की शाम काम खत्म करने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर अंबेहटा लौट रहे थे। जैसे ही फंदपुरी रोड स्थित गांव मोदीनपुर ईंटभट्टे के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उस्मान की मौत हो गई जबकि उसका साथी शानू गंभीर रूप से घायल हो गया।