सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
सहारनपुर। एसएसपी दिनेश कुमार पी.के आदेशानुसार जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी देहात विद्यासागर मिश्र व पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड यतेंद्र नागर के दिशा निर्देशन में नकुड थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी के कुशल नेतृत्व में अंबेहटा चैकी इंचार्ज दिनेश कुमार ने हेड कांस्टेबल अशोक कुमार व कॉन्स्टेबल नीटू कुमार के साथ मिलकर गांव चढ़ाव में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त जितेंद्र उर्फ काला पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम दौलतपुर उर्फ चापरचिड़ी थाना नकुड जनपद सहारनपुर को चोरी की एक साइकिल-एक विवो फोन-एक स्टेबलाइजर व एक पर्स 200 रुपये नगद व एक छुरी नाजायज के साथ ग्राम दौलतपुर उर्फ चापरचिड़ी के जंगल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अंबेहटा चैकी इंचार्ज दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त के कब्जे से मुकदमें का समस्त सामान बरामद कर लिया गया है।नाजायज छुरी के संबंध में थाना नकुड पर आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।