सिटी वेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
सहारनपुर। एसएसपी दिनेश कुमार पी.के आदेशानुसार चलाए जा रहे चैकिंग अभियान व गिरफ्तार वांछित अभियुक्त अभियान के तहत एसपी देहात विद्यासागर मिश्र के दिशा निर्देशन में नकुड़ थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी के नेतृत्व में अंबेहटा चैकी प्रभारी दिनेश कुमार ने एसआई देवेंद्र सिंह,हैड कांस्टेबल जमील अहमद,कांस्टेबल निशांत कुमार, कांस्टेबल पुनीत कुमार, कॉन्स्टेबल सचिन कुमार के साथ मिलकर अंबेहटा नगर पंचायत द्वारा लगाए गए सोलर बैंटरो की चोरी करने वाले अभियुक्तों को चोरी की घटना के मात्र 12 घंटे बाद ही धर दबोचा। चैकी प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शाहनवाज पुत्र खालिद निवासी अंबेहटा,नदीम पुत्र शराफत उर्फ शिलाजीत निवासी अंबेहटा, आबिद पुत्र निसार निवासी अंबेहटा,अनीश पुत्र महफूज निवासी अंबेहटा,मोहम्मद नासिर पुत्र निसार निवासी अंबेहटा व एक बाल अपचारी सलमान पुत्र इनाम निवासी अंबेहटा को चोरी किए गए दो बैटरो सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा चोरी की घटना के मात्र 12 घंटे में किए गए खुलासे पर जनता ने पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की है।