सहारनपुर। लोकतंत्र के महापर्व सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2019 के प्रथम चरण के कल आज होने वाले मतदान की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और प्रात:काल 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा और मतदान को शांति पूर्ण निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराये जाने को समस्त तैयारियां कर ली गई है और सुरक्षा का चक्रव्यूह रचा गया है, जिससे कि किसी प्रकार का मतदान में व्यवधान उत्पन्न न हो। पोलिग पार्टियों के साथ पुलिस बल को भी मतदान केन्द्रों पर रवाना किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर मतदान केन्द्रों पर पुलिस व पीएसी बल के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।
प्रथम चरण के अंतर्गत लोकसभा की नम्बर एक सीट पर कल आज होने वाले मतदान को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर आज मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। मतदान के दिन पुलिस के 13 हजार जवान व होमगार्ड सुरक्षा में तैनात किए गए है। इसके अलावा केन्द्रीय सशस्त्र बल पुलिस और पीएसी के जवानों को भी मतदान केन्द्रों पर लगाया गया है। प्रत्येक थाने के अध्यक्ष, क्यूआरटी, सैक्टर मजिस्ट्रेट, सैक्टर पुलिस अधिकारी, डायल 100, मोबाइल लगातार गश्त पर रहेंगे। औसत रूप से प्रतयेक थाना क्षेत्र में 25 मोबाइल पार्टियां मतदान के दौरान सक्रिय रहेगी, जो जहां से भी कोई सूचना मिलने पर 2 से 5 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच जायेंगी। एसडीएम, सीओ, जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल पुलिस अधिकारी, अपर पुलिस अधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों के मोबाइल के अलावा जिला स्तरीय स्ट्राइक टीम का भी गठन किया गया है, जिस पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस तैनात रहेगी। हरियाणा, हिमाचल व उत्तराखण्ड राज्यों से लगी सीमाओं को सील करने के लिए विभिन्न स्थानें पर 24 अन्तर्राज्जीय बैरियर लगाये गये है, जिन पर केन्द्रीय सशस्त्र बल के जवान बाहर से आने वाले वाहनों की सघन चैकिंग करेंगे और 9 अर्न्तजनपदीय बेरियर भी लगाये गये है, जहां पर वाहनों की निगरानी भी की जायेगी।