राकेश ठाकुर।
सहारनपुर। चाईल्डलाइन सहारनपुर द्वारा रिर्सोस आर्गेनाइजेशन मीटिंग का आयोजन किया गया। अध्यक्षता उप निदेशक महिला कल्याण विभाग के पुष्पेंद्र सिंह व संचालन चाईल्ड लाइन निदेशक मंसूर हुसैन ने किया। बैठक में उपनिदेशक महिला कल्याण विभाग पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चे किसी भी देश की सर्वाेच्च सम्पत्ति होते हैं। उन्हें पूर्ण रूप से शिक्षित करना अभिभावकों को ही नहीं बल्कि देश की सरकार को भी कर्तव्य है। शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत देश के हर छह से 14 साल के बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार होगा। चाइल्डलाइन के निदेशक मंसूर हुसैन ने कहा कि बाल यौन शोषण कोई नई समस्या नहीं है। ये विश्व की समस्या है। मान ंिसह ने कहा कि समाज में बाल मजदूर की समस्या से सभी भलीभाती परिचित हैं। बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। इस दौरान विरेंद्र कुमार, जुमला सिंह, पूनम राज, रीना, रिषा, अभिषेक, प्रमोद शर्मा, सुनील, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।