रामपुर मनिहारान। गांव मुंडीखेड़ी में जन्माष्टमी के अवसर श्री कृष्ण जागरण का आयोजन किया गया। हर साल की भांति इस बार भी जन्माष्टमी की रौनक चार चांद लगा रहे थे।, धार्मिक कार्यक्रमो में प्रसाद भी वितरण किया गय जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में मनोरम झांकी सजाई गई थी। क्षेत्र के निवासी और प्रसिद्ध भजन गायक नारायण दत्त शात्री और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत किए गए पारंपरिक गीतों, भजन कीर्तन, देर रात तक बरसात के दौरान भी झूमते रहे । उसके बाद में भजन कीर्तन का कार्यक्रम काफी देर तक चलता रहा । इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान बलबीर सिंह चौधरी ने किया। इस दौरान समस्त गांववासियों ने जागरण में पहुँच भक्तिलाभ उठाया।