सहारनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवैध कोचिंग सेंटरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ अभियान चलाएगा।
देहरादून रोड स्थित संघ कार्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता में पदाधिकारियों ने कहा कि अभाविप ने जनपद में एक सर्वे किया था। सर्वे में पता चला कि अधिकतर कोचिंग व लाइब्रेरी मानकों के अनुसार नहीं चल रही हैं। विकलांग व दृष्टिबाधित छात्र व छात्राओं के लिए कोई भी सुविधा कोचिंग सेंटरों द्वारा नहीं की गई हैं। कुछ सरकारी अध्यापक भी अवैध रूप से कोेचिंग सेंटर चला रहे हैं। कहा कि गुजरात में हुई घटना से भी कोई सबक नहीं ले रहा हैं। आज भी कोचिंग सेंटरों पर अग्निशमन यन्त्र नहीं हैं। ऐसे स्थानों पर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। परिषद के मंत्री अंकित सैनी ने कहा कि अवैध कोचिंग सेंटरों की सूचना मौखिक तौर पर अधिकारियों को दी गई है। अब लिखित शिकायत कर अवैध कोचिंग सेंटरों पर छापे मारकर बंद कराएगा। प्रेस कांफे्रंस में जिला संयोजक सन्नी सैनी, महानगर मंत्री अंकित सैनी, शुभम ठाकुर, कार्तिक तोमर, मोहित पंडित मौजूद रहे।