सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। चकरोता रोड स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अध्यक्षता जेवी जैन काॅलेज के प्राचार्य डा. वकुल बंसल तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख जगदानन्द ने किया। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर प्रकाश डाला।