राकेश ठाकुर।
सहारनपुर। उत्तर रेलवे नाटक क्लब द्वारा आयोजित श्रीरामलीला के दौरान अहिरावण वध की लीला का शानदार व सशक्त मंचन किया गया। माल गोदाम रोड स्थित उत्तर रेलवे नाटक क्लब लीला का शुभारंभ प्रमुख उद्यमी सुनील कपूर, योगेश दुआ,संदीप ठकराल, पूर्व विधायक राजीव गुंबर ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कलम के प्रधान रवि जुनेजा चेयरमैन संजीव शर्मा राम-राम प्रमुख अनिल गर्ग संयोजक यशपाल ट्रेन ने अतिथियों को फूल माला का फटका पहनाकर उनका अभिनंदन किया। तत्पश्चात कलाकारों ने अहिरावण की सुंदर लीला का मंचन किया।