राकेश ठाकुर।
सहारनपुर। केशव नगर स्थित नवयुग सेवा समिति के दशहरा महोत्सव प्रधान सुभाष गंगा महामंत्री आशु धवन कोषाध्यक्ष सरदार सुरजीत सिंह बिट्टा लखन कालड़ा संयोजक अशोक धवन चेयरमैन सुरेश बाजार रतन बजाज वरिष्ठ उपप्रधान योग चुभन कन्हैया प्रवीण बजाज गुलशन फुटेला शिवांग मदान व पम्मा सेठी के निर्देशन में कलाकारों ने मायावी अहिरावण की लीला का रोमांचकारी प्रदर्शन कर दर्शकों को संशय में डाल दिया।