एसएल कश्यप।
सहारनपुर। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस व योगी सरकार के ढाई साल पूरे होने पर सहारनपुर पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। कलक्ट्रेट में प्रेसवार्ता कर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को भाजपा ने राष्ट्रीय एकता सप्ताह को सेवा सप्ताह में बदला है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा साइंस और टेक्नोलॉजी पर विशेष बल दिया गया है जिसको लेकर हम लोग काफी तरक्की भी कर रहे हैं । प्रभु की रसोई के बारे में उनका कहना था कि 2 वर्ष का समय हमने इसमें पूरा कर लिया है और 2 वर्ष में प्रभु की रसोई द्वारा बहुत से गरीबों को समय पर भोजन मिला। मंत्री द्वारा सहारनपुर के कामों की उपलब्धियां बनाई गई । विशेष तौर पर किसानों के फसली ऋण 1 लाख तक का माफ किया गया, जिसमें 73 हजार किसानों को फायदा मिला है। उज्जवला योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी, जिसके बाद अभी तक 2,15,603 गैस कनेक्शन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा चुकी है। आयुष्मान योजना के तहत पूरे भारत में 95 हजार लोगों के गोल्ड कार्ड बनाये गए, जिसमे1,44,42,000 रुपये धनराशि का भुगतान किया जा चुका है। टीकाकरण को लेकर 7 बीमारियों को रोके जाने के चलते अब तक 2 लाख 39 हजार 684 लाख लोगों का टीकाकरण जनपद सहारनपुर में किया गया चुका है, जिससे जनपद सहारनपुर नंबर वन की पोजीशन पर है। शौचालय के लिए भी पिछले ढाई साल में 2,01,404 शौचालयों का निर्माण 241.68 करोड़ रुपये की धनराशि से बनाए जा चुके हैं जो माननीय मुख्यमंत्री योगी जी का जनपद सहारनपुर को ओडीएफ घोषित करने का सपना भी पूरा हुआ। बेसिक शिक्षा को लेकर भी मंत्री जी ने योगी सरकार की कामयाबी गिनाते हुए कक्षा 1 से 8 टक्के 5,41,034 छात्र छात्राओं को निशुल्क यूनिफार्म का वितरण किया गया। गन्ना भुगतान को लेकर उन्होंने कहा कि जनपद सहारनपुर में छह मिलंे हैं, जिनका 80 परसेंट भुगतान किया जा चुका है। बाकी का भुकतान भी कुछ ही समय मे कर दिया जाएगा।