-हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए सब लोग कमेंट, कार्टून व चुटकलों को पढकर
अरविन्द सिसौदिया
नानौता। शनिवार की सुबह महाराष्ट्र की राजनीति में एक अजीब कहानी लेकर आई, क्योंकि जहां शनिवार की सुबह ताजपोशी शिवसेना के मुख्यमंत्री की होनी तय थी तो वहां इसके उलट भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस की ताजपोशी दोबारा हो गई। बडे-बडे राजनीतिज्ञ भी इस खेल में फेल हो गए। इसी को लेकर दिनभर सहारनपुर में व्हाट्सएप गु्रप से लेकर सोशल मीडिया पर एक से एक कमेंट, कार्टून कोना व चुटकले पढने व देखने को मिले। तो वहीं भाजपाईयो ने एक-दूसरे को बधाईयां दी।
शनिवार की सुबह महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए खुशी का दिन व शिवसेना, कांग्रेस व एनसीपी मायूसी लेकर आई। क्योंकि पिछले एक महीने से लगातार सभी पार्टियां गठजोड कर सरकार बनाने का दावा कर रही थी। लेकिन पिछले 12 दिनों से कुछ अलग ही गठजोड शिवसेना, कांग्रेस व एनसीपी का लगातार चल रहा था। जिसमें शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत लगातार शिवसेना का मुख्यमंत्री बनने का दावा करते आ रहे थे। शुक्रवार की रात तक उक्त तीनों पार्टी एकजुट होकर शनिवार की सुबह शिवसेना प्रमुख उद्वव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की बात कह रहे थे। तो वहीं देश के सभी अखबारों की हेडलाइंस भी यहीं थी कि आज ले सकते है उद्वव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ। लेकिन शनिवार की सुबह में ही टीवी पर खबर आ गई कि भाजपा के देवेन्द्र फडनवीस ने ली दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ।
इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के मजाकिया अंदाज में कमेंट पढकर लोगों ने भरपूर आनंद लिया।
- राजनीति में सुबह अब जल्दी उठना पडेगा क्योंकि नहीं तो बीजेपी सरकार बना लेती है। (शिवसेना)
-चाणक्य को चैलेंज नहीं करना चाहिए था - महाराष्ट्र चुनाव
- दूल्हा सेहरा बांधकर बैठा रह गया, दुल्हन प्रेमी के साथ फरार हो गई (महाराष्ट्रा)
-विश्वनाथ आंनद, बाबी फिशर, कास्पोरोव ने अमितशाह के साथ शतरंज खेलने से इनकार कर दिया है।
- गजब का दिन है अखबार में लिखा है उद्वव ठाकरे महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बनेंगे, टीवी में चल रहा है देवेन्द्र फडनवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन चुके है।
-अमितशाह का फोटो दिखाकर कहा जा रहा है कि कैसी लगी आज सुबह की ब्रेकिंग न्यूज