सिटीवेब/तारिक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान। कड़ाके की पड़ रही ठंड में दोपहर बाद निकले सूरज ने थोड़ी राहत दी।ठंड का आलम यह है कि लोग अपने घरों में दुबकने या गरम कपड़ों में नजर आते हैं। ठंड के कारण बाजारों में भी वीरानी सी छाई हुई है।जिससे दुकानदार अलाव जला कर हाथ सेंकते नजर आ रहे हैं।
लगातार पड़ रही ठंड से अभी राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।धुंध का सिलसिला लगातार जारी है।धुंध के साथ चल रही शीत लहर ने ठंड का प्रकोप बढ़ा रखा है।धुंध का हाल यह है कि रात और सुबह के वक्त चंद कदमों की दूरी से भी कुछ साफ नजर नहीं आता।वाहन भी रेंगते हुए से नजर आते हैं।ठंड के चलते बाजारों में भी वीरानी सी छाई हुई है।बिना ख़ास जरूरत के लोग बाजारों का रुख़ नहीं कर रहे हैं। जहां लोग घरों में दुबके हुए या गरम कपड़ों में नजर आते हैं वहीं ज्यादातर दुकानदार अलाव जला कर हाथ सेकते हुए नजर आ रहे हैं। रविवार को दोपहर के समय निकले सूरज ने जरूर हलकी सी राहत दी है।हालांकि सूरज की तपिश ज्यादा तेज नहीं थी फिर धूप निकलने से लोगों कुछ राहत महसूस की है। नूर रामपुरी,इंजीनियर नईम मलिक,जीशान राय,अरशद गुड्डू,श्याम सिंह,नीरज,अकरम राय,हाजी तबस्सुम,आस मोहम्मद सैफी,खलील अहमद,शाह फैसल,दिलशाद अंसारी,सचिन कुमार,अहसान मलिक,जीशान मलिक आदि दुकानदारों ने बताया कि सर्दी के कारण ग्राहक बाजार में नहीं आ रहे हैं जिससे बाजार में मंदी का असर है।उन्होंने बताया कि मौसम में सुधार होने पर ग्राहक बाजार में आएंगे और बाजार की रौनक लौटेगी।