नानौता। रिश्तेदारी में आई युवती को एक सिरफिरे युवक ने भीड भरे में थप्पडो से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद भागने का प्रयास कर रहे युवक को मौजूद भीड द्वारा पकडकर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती नानौता क्षेत्र स्थित अपने मामा के गांव में (रिश्तेदारी) में आई हुई थी। बुधवार को युवती अपनी मामा की लडकी के साथ खरीददारी करने नानौता पंहुची थी। बताया जाता है कि जब उक्त युवती नानौता नगर के संजय चौक करीब सवा बजे पंहुची तो इसी दौरान बाइक पर सवार एक सिरफिरे युवक उनके पास पंहुचा और युवती से कुछ बोले बिना ही कई थप्पड़ और मुक्के से मारपीट शुरू कर दी। युवती की नाक से खून निकलने लगा और मुंह पर चोट लगती देख उसने बाइक लेकर भागने का प्रयास किया। लेकिन वहां मौजूद काफी संख्या में लोगों की भीड द्वारा उसे पकडकर पुलिस पिकेट पर मौजूद थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। जिसके बाद थाना पुलिस युवती व आरोपी युवक को पकड़सिकर थाने ले आई। थाने पंहुचकर पता चला कि दोनो ही एक ही थाना क्षेत्र के रहने वाले है और पहले से परिचित है। जिसके बाद दोनो पक्षों के लोग थाने पंहुचने लगे थे। समाचार लिखे जाने तक लोग समझौता कराने के प्रयास में लगे हुए थे। गौरतलब है कि करीब 12 दिन पूर्व भी इसी प्रकार एक सिरफिरे युवक ने एक छात्रा को थप्पडो से पिटाई की थी।