एसएल कश्यप।
सहारनपुर। दी कलक्ट्रेट बार एसोसिएषन की ओर से विष्वकर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया। बार एसोसिएषन कार्यालय में समारोह की अध्यक्षता अषोक कुमार षर्मा व संचालन जितेंद्र सिंह पुण्डीर ने की। समारोह में महासचिव जितेंद्र सिंह पुंडीर ने कहा कि विष्वकर्मा जी ने बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गाें के हितों के लिए काम किया। वह देष के सबसे बडे़ इंजीनियर थे। कार्यक्रम में ज्ञानसिंह पुंडीर, ठा.राजसिंह, हुक्म सिंह, ठा. यषपाल सिंह, नरेष गुप्ता, विनोद षर्मा, धीर सिंह, दिनेष त्यागी, जगवीर सिंह, षीषपाल एडवोकेट, अरविंद सैनी, देषराज सिंह, अरूण वर्मा, प्रतिभा चैहान, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।